संवाददाता, गढ़वा. सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड 132/33KV ग्रिड सब- स्टेशन भागोडीह (गढ़वा) का उद्घाटन एवं झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड 132/33 KV ग्रिड सब-स्टेशन, नगर उंटारी (भवनाथपुर, गढ़वा) एवम ग्रिड से संबंधित 132 KV संचरण लाइन, तथा झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड 132/33KV ग्रिड सब स्टेशन छतरपुर (पलामू) एवम ग्रिड से संबंधित 132 KV संचरण लाइन का शिलान्यास किया। उद्घाटन एवम शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से सीधे गढ़वा के भागोडीह से जुड़े तथा यहां मौजूद राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व जिले के जनता से संवाद भी किया।
रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में दीप प्रज्वलित कर, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी को उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वा जिले के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। गढ़वा जिला सहित ,सम्पूर्ण पलामू प्रमंडल राज्य का ऐसा प्रमंडल रहा है जहां मूलभूत आवश्यकता पानी व बिजली का अभाव रहा है। यह पूरे प्रमंडल को प्रभावित करता है ऐसे में पलामू को इन समस्याओं से निजात दिलाने की ओर हमारा विशेष ध्यान है। वहां की जनता, किसानों, व्यापारियों तथा विद्यालयों में बिजली की समस्या दूर हो सके इसी के निमित आज पॉवर सब स्टेशन ग्रिड का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है। सरकार बड़ी कार्य योजना के साथ इसपर कार्य कर रही है। आज जनता को 132/33KV ग्रिड सब- स्टेशन भगोड़ीह (गढ़वा) समर्पित किया गया है और नियत समयावधि के भीतर निश्चय ही भवनाथपुर व छतरपुर ग्रिड सब स्टेशन जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी साथ ही लो- वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन के उपरांत मौके पर गढ़वा जिले के भागोड़ीह में उपस्थित राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा शिलापट का अनावरण किया गया।
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भूमिदाता के परिजनों का व्यक्त किया आभार
मंत्री ने सर्वप्रथम भूमि दाता स्वर्गीय उमेश कुमार सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंडी जनमानस जन सरोकार की सरकार है। जनता की क्या जरूरत है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन हमेशा तत्पर हैं। राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास की गति कैसे पहुंचे यही उनका उद्देश्य है। भागोडीह सब स्टेशन का उद्घाटन आज संपन्न हुआ, सीधे भागोडीह से ही मेराल, रमना समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। भवनाथपुर व छतरपुर ग्रिड का कार्य भी पहले से प्रारंभ है जिसका आज शिलान्यास किया गया है निश्चित समय पर कार्य पूरा करा लिया जाएगा व जनता को इससे निर्बाध बिजली मुहैया कराई जाएगी। आज गढ़वा एवं पलामू के लिए स्वर्णिम दिन है। माननीय मुख्यमंत्री ने जनता से जो भी वादे किए थे, एक- एक करके सभी वादे पूरे हो रहे हैं। 1 साल पहले हम लोगों ने कोरोना वायरस जैसी समस्या से जूझते हुए विपरीत परिस्थिति में ग्रिड लाइन भागोडीह का उद्घाटन किया था, जिससे गढ़वा, रंका, रमकंडा, रमना को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जाने लगी। प्रत्येक क्षेत्र में बिजली आवश्यक है, यह कार्य निश्चय ही पलामू प्रमंडल के विकास में लाभकारी साबित होगा। इसके अतिरिक्त एक बड़ी सिंचाई की योजना का भी शिलान्यास किया जाना है जो किसी कारणवश नहीं हो सका। जनता की आवश्यकता व जरूरतों के मद्देनजर अन्य कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जनता के सहयोग से हमें इसमें सफलता मिले यही आशा है। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री चाहे वह बिजली का क्षेत्र हो, पानी का क्षेत्र हो अथवा स्वास्थ्य का क्षेत्र हो पूरे पलामू प्रमंडल को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रयासरत है, गढ़वा व पलामू की जनता के सहयोग से हमें इसमें अवश्य सफलता मिलेगी।
उर्जा विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित
मौके पर माननीय मंत्री के द्वारा ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक को बेहतर कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वहीं ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक के द्वारा माननीय मंत्री को तथा उप महाप्रबंधक के द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवम उपविकास आयुक्त को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन पलामू की रेडियों उद्घोषिका शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा, उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, पूर्व विधायक भवनाथपुर श्री अनंत प्रताप देव, महाप्रबंधक ऊर्जा विभाग श्री बसंत रुंडा, उप महाप्रबंधक ऊर्जा विभाग श्री गोविंद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री आलोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, विद्युत विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचाधिकारी रमना समेत अन्य मौजूद थे।