डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के पिता सरयू पांडेय उर्फ राजेंद्र पांडे के आकस्मिक निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्हें दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी रहे बीजेपी नेता के पिता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे. इस दौरान उन्होंने आम लोगों के सरोकार से खुद को लगातार जोड़े रखा. शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, अरुण पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिन्हा, वार्ड पार्षद धर्मो चौधरी, आर एस एस के वीरेंद्र दुबे, भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, वेद प्रकाश यादव, श्रीकांत तिवारी, समीर दुबे, समेत दर्जनों लोग शामिल थे.