नौहट्टा से विजय कुमार पाठक
रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस बार के चुनाव के सबसे ज्यादा चर्चा ब्लॉक प्रमुख के पद पर होने वाली दावेदारी की है. लंबे समय से इलाके में अपनी तगड़ी दखल रखने वाले चार दिग्गज शह और मात के खेल के लिए अभी से तैयार हैं।एक तरफ प्रखंड प्रमुख ज्ञान्ती देवी झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही का परिवार चुनावी जीत पक्की कर अपनी रसुख बरकरार रखना चाहता है।वहीं दूसरी ओर काॅपरेटिव के स्टेट चेयरमैन रमेश चंद्र चौबे अपने पीएचडी की हुई बहु प्रतिभा चौबे का नामांकन करवा इस पद पर अपुनी जीत पक्की करने का प्रयास करने वाले हैं।तीसरा प्रत्याशी बसंत सोनी अपनी भावह रानी देवी का नामांकन करवाकर पहले दिन से ही प्रमुख की दावेदारी कर रहा है वही सनपुरा स्टेट के मैनेजर श्यामराज सिंह की पतोहू पुनम देवी ब्लाॅक प्रमुख की दावेदारी कर रही है।प्रमुख पद के चारो दावेदार को धनकुबेरों मे गिनती की जा रही है। अभी से ही समिति सदस्यों को दस दस लाख मे खरीदने की चर्चा चल रही है।
दावेदारों में है आपसी नाराजगी
लंबे समय से संबंधों को निभाने वाले रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के परिवार के लोग आपसी संबंधों की दुहाई चुनाव के पहले दे रहे थे. लेकिन फिलहाल की परिस्थिति में राजनीतिक तनाव देखने को भी मिल रहा है। कभी सभी दावेदार एक थे लेकिन चुनाव से पहले ही सब अलग-थलग हो चुके है। प्रखंड के चौक चौराहों पर चर्चा मुखिया व अन्य प्रत्याशियों का कम प्रमुख की अधिक हो रही है।