प्रशासन द्वारा बूथ परिवर्तन को ले लिया वनवासियों ने विर्णय
नौहट्टा।
कैमूर पहाड़ी पर स्थित पीपरडीह पंचायत का सारा बूथ को स्थानांतरण प्रशासन द्वारा करने को लेकर पीपरडीह पंचायत के सारे प्रत्याशी नौहट्टा गोदाम परिसर मे बैठक किया ।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन की नजर मे आज भी हमलोग गुलाम है। प्रशासन पंचायत चुनाव को पहाड़ के बूथो पर न कराकर भुडवा, डीग्री कालेज पहडीया व चुन्हट्टा कर दिया गया जो बीस पच्चीस किमी दूर पहाड़ उतरकर आना जाना होगा। यही नही चुनाव के दिन जीउतीया पर्व भी हैं जीउतीया के दिन बगैर पानी के महिलाएं रहती है उस दिन महिलाओं का बुथ पर आना असंभव है। पुर्व सरपंच लक्ष्मण उरांव ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी पहाड़ पर मतदान कराने से इंकार कर गए। प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति से नाम वापसी करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को सामूहिक रूप से वार्ड पंच सरपंच समिति व मुखिया प्रत्याशी नाम वापसी करेंगे।
मौके पर मुखिया प्रत्याशी श्यामनारायण उरांव, योगेंद्र उरांव, हृदयानंद यादव, रामनाथ एक्का लालमोहन उरांव, केश्वर उरांव, मीना देवी, सुग्रीव सिंह खरवार विनोद सिंह खरवार, संजू देवी किरण देवी सरपंच लक्ष्मण उरांव, रामनाथ उरांव शंकर उरांव, रामनाथ सिंह, बिसूनदेव यादव नरेश यादव इमतेयाज खान पुतनी देवी बालूचरण यादव, शंकर उरांव,