सासाराम (रोहतास) शिल्पकारों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में लगे उपकरणों सहित अपनी वाहनों की साफ-सफाई कार्य संपन्न करा आज लोग विधिवत पूजा करेंगे। शिल्पकारो का देवता भगवान विश्वकर्मा के पूजा की तैयारी के साथ कुछ स्थानों पर लोगों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम कराने का आयोजन भी किया गया है। इसे लेकर बाजारों में जहां चहल पहल है तो कहीं सर्विसिंग सेंटरो पर छोटे बड़े वाहनों की धुलाई कार्य कराते देखा जा रहा है। सभी अपने उपकरणों की पूजा करने के लिए काफी उत्सुक हैं। कहीं कोई उपकरण पूजा के लिए छूट न जाए इस पर उनका विशेष ध्यान है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना अपने स्तर से सभी लोगों द्वारा संपन्न किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।