नगर विकास विभाग की 25 अन्य विकास योजनाओं की भी रखी गई आधारशिला
गढ़वा। पुराने टाउन हॉल के स्थान पर लगभग 6 करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माणाधीन नीलाम्बर पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन का शिलान्यास माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी केसरी, व सभी पार्षद गणों के द्वारा किया गया।उक्त के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 25 अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त तीन मंजिले अत्याधुनिक सांस्कृतिक भवन में वृहत सभागार, सम्मेलन कक्ष, पुस्तकालय, कार्यालय,जिम जैसी अनेकों सुविधाएं होंगी। बताया कि उक्त सभी योजनाओं की सामूहिक प्राक्कलित राशि लगभग 11 करोड़ 15 लाख रुपए है।
शिलान्यास के दौरान जिले के उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक, उप विकास आयुक्त श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, सरकारी अधिवक्ता श्री परेश तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार, विभिन्न विभागों के विधायक प्रतिनिधि गण, नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद तथा पार्षद प्रतिनिधि गणों के अलावा शहर के सैकड़ों बुद्धिजीवी गणमान्य लोग मौजूद थे।
शिलान्यास के अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन उन सबके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। साथ ही कहा कि वे गढ़वा शहर के साथ-साथ पूरे जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस संदर्भ में उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय धरातल पर उतारने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।