रोहतास उद्योग समूह के कैंटीन में सोमवार को नगर परिषद के अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन एसडीएम समीर सौरभ के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यालय के खुलने से डालमियानगर क्षेत्र के वार्ड में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगा। अब उन्हें डेहरी ऑन सोन नगर परिषद कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस कार्यालय में जन्म मृत्यु सहित दूसरे प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस क्षेत्र में कुल 12 वार्ड हैं। जिन्हें अब साफ सफाई एवं नगर परिषद के द्वारा किए गए सारे कार्य का यहां पर निपटारा होगा। मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक ने बताया कि इस कार्यालय के द्वारा क्षेत्र के वार्ड में रहने वाले लोगों के सारे कार्य किए जाएंगे। इस कार्यालय के खुलने से इन 12 वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। कुछ दिनों के बाद यह कार्यालय पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगा। मौके पर वार्ड पार्षद चंदन कुमार सिंह, रवि शेखर सिंह, मुन्नी देवी, काली बाबू के अलावे रोहतास उद्योग समूह के कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।