पापा जल्दी घर आ जाना, शराब पीना हो सकता है जानलेवा और हेलमेट पहनना है जरूरी जैसे संदेश आपने टीवी चैनलों के विज्ञापनों से सुना होगा. लेकिन रोहतास पुलिस ने इसकी शुरूआत वॉल राइटिंग के माध्यम से की है. जिले के डेहरी नगर थाने की दिवारों पर आपको इस तरह के संदेश दिख जाएंगे. दरअसल, पुलिस आम लोगों के बीच जागरूकता बढाने के लिए इसका सहारा लिया है. वरीय पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आम लोगों के बीच इस तरह का संदेश अगर प्रचारित होता है तो कानून व्यवस्था के पालन में भी मदद मिलेगी.
पुलिस कर्मी लोगों से वाहन चेकिंग के दौरान डीएल की मांग करते हैं. साथ ही हेलमेट चेकिंग पर फाइन भी लगाया जाता है. लेकिन इससे बेहतर है कि लोग कानून का पालन खुद से करें. जिससे समाज में भी एक सकारात्मक संदेश जाए. इसके माध्यम से लोगों को शराब से दूरी बनाने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.
शराबबंदी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए अभियान है जारी
रोहतास जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए लगातार छापेमारी औऱ गिरफ्तारी हो रही है. पुलिस इस पर लगाम लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की पहल कर रही है.