सासाराम (रोहतास) रोहतास के नये जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपना योगदान दिया।अपने योगदान देने के बाद श्री श्रीवास्तव आगामी 31 जुलाई 2024 तक उक्त पद पर बने रहेंगे। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 6 मार्च 1964 को जन्मे श्री श्रीवास्तव ने 23 जनवरी 1996 को अपने जुडिशियल कैरियर की शुरुआत मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में जे एम प्रथम श्रेणी के पद से की थी। श्री श्रीवास्तव इससे पूर्व में भी सासाराम व्यवहार न्यायालय में एडीजे प्रथम के पद पर कार्यरत थे। जिसके बाद इनकी पोस्टिंग आरा सिविल कोर्ट में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर हुई थी। अरूण कुमार श्रीवास्तव के रोहतास के जिला जज बनने पर स्थानिय न्यायिक पदाधिकारीयो एवं अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है।