पटना. पटना उच्च न्यायालय की प्रसिद्ध महिला वकील और एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र,ने उच्च न्यायालय मै एक दर्जन और नए जज की नियुक्ति के प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव मैं पटना उच्च न्यायालय के 6 अधिवक्ताओं तथा दो अन्य न्यायिक अधिकारी जो रजिस्ट्रार जनरल है को भी तरक्की देकर न्यायाधीश नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा है. पिछले सप्ताह ही सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने केरल,कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के चार जजों को स्थांतरण कर पटना उच्च न्यायालय भेजने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.
उन्होंने आशा व्यक्त की है एक दर्जन नए न्यायमूर्ति के पटना उच्च न्यायालय मै नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया तेज होगी और चार विभिन्न स्थानों से ट्रांसफर हो कर आने वाले न्यायधीशों का अनुभव भी यहां के लोगो को फायदा देगा. उन्होंने खेद व्यक्त किया की किसी महिला वकील और जज को नई नियुक्ति सूची मै स्थान नही मिल पाया है,जबकि पटना उच्च न्यायालय से कनीय हाई कोर्ट मै दो,दो महिला जज नियुक्त हैं,जिसमे मद्रास मै चार, बिलासपुर में दो हैं.
पटना हाईकोर्ट में महिला जज नदारद! सीनियर वकील ने उठाया सवाल
Leave a comment