
- सर्दी, खाँसी व बुखार होने पर लोग स्वयं करा रहें जांच
सासाराम (रोहतास) जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है वहीं कोरोना जांच अभियान में भी तेजी लाई जा रही है। जिले में प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों का कोरोना जान किया जा रहा है। रोहतास जिले में पिछले 7 दिनों में 35 हजार अधिक लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है। जिला स्वास्थ समिति से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक रोहतास जिले में कुल 35607 लोगों का कोरोना किया जा चुका है। जिसमें एंटीजेन के माध्यम से 24597, आरटीपीसीआर से 10404, ट्रू नेट से 507 तथा आरटीपीसीआर(प्राइवेट) से 99 लोगों का कोरोना जान किया गया है। इस दौरान दो लोगों में कोरोना संक्रमण होने की भी पुष्टि हुई है। बताते चलें कि पिछले 1 महीने से रोहतास जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले जिससे जिला संक्रमण मुक्त हो चुका था। वही 25 सितंबर को आई जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन्हें होम आइसोलेशन मे रखा गया है। इस तरह से अब रोहतास जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हो गई है।
यात्रियों पर रखी जा रही नज़र
कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोहतास जिले में विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से आ रहे हैं यात्रियों पर भी जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ समिति नजर रखे हुए हैं। इसके लिए स्टेशनों पर भी यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है। पिछले 7 दिनों में रेलवे स्टेशन पर कुल 535 लोगों का कोरोना जांच किया गया है। बता दें कि त्योहारों को देखते हुए बाहर से आ रहे यात्रियों पर नजर रखने के लिए राज्य स्वास्थ समिति ने भी जिले के सभी सिविल सर्जन को निर्देश किया है कि बाहर से आ रहे यात्रियों का ज्यादा से ज्यादा जांच किया जाए।
सर्दी, खाँसी व बुखार होने पर लोग करवा रहें कोरोना जांच
जहां पहले लोग कोरोना जांच को लेकर भागते हुए या बचते हुए दिखाई देते हैं अब वही लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्दी, खांसी बुखार होने पर लोग सबसे पहले कोरोना का जांच करवाने के लिए अपने निकटतम अस्पतालों में पहुंच कर अपना जांच करवाते हैं। इसके अलावा अस्पतालों में डॉक्टर भी सर्दी, खाँसी व बुखार का लक्षण देख पहले कोरोना जांच करने के लिए सलाह दे रहे हैं तभी उपचार शुरू कर रहे हैं।
अभी भी सावधानी बरतना अतिआवश्यक: सीएस
सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी हमें उतना ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है जितना पहले थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण प्रसार दर जिले में कम हो चुका है परंतु संक्रमण खत्म हो गया है यह कहना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोग अभी भी संक्रमण के प्रति लापरवाही नहीं बरतें और इससे बचने के लिए सदैव मास्क का इस्तेमाल करें। सिविल सर्जन ने बताया कि रोहतास जिले में टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना जांच में भी तेजी लाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि त्योहार के दौरान अधिक से अधिक खुद को बचाए रखें। इसके लिए सर्वप्रथम कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। उसके बाद जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसका इस्तेमाल जरूर करें।
