
डेहरी ऑन सोन।
डेहरी शहर के प्रतिष्टित अदरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में शनिवार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त जबड़े का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। साधारण परिवार से आने वाले इस मरीज का जबड़ा (मैनडिबल)छत से गिर जाने के कारणबुरी तरह छतिग्रस्त हो गया था। डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि इस कारण मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उसे खाने और बोलने में भी काफी समस्या हो रही थी। जिसके बाद हॉस्पिटल के दन्त चिकित्सक डॉ ओ पी आनन्द ने आपरेशन करने का निर्णय लिया। सहकर्मी डॉ रवि रंजन और पूरी टीम ने आपरेशन को पूरा किया।उन्होंने बताया कि प्लेट लगाकर आपरेशन पूरा किया गया। र्हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ बीरेंद्र कुमार ने डॉ ओ पी आनन्द और उनकी टीम को बधाई दी है।
