
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डिहरी नगर परिषद द्वारा गांधी जयंती पर महिलाओं संग स्वच्छता रैली निकाली गयी। गांधी जयंती एवं आजादी के 75 वीं वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रम के तहत नगर परिषद डिहरी डालमियानगर के अस्थाई क्षेत्रीय कार्यालय में नगर प्रबंधक के नेतृत्व में नगर मिशन प्रबंधक अभिनव कुमार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जागरूकता हेतु स्वयं सहायता समूहों का उन्मुखीकरण, नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता का रैली स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं द्वारा निकाला गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि महात्मा गांधी के द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर शहर ही नहीं प्रत्येक घर को भी स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है। वही डाक विभाग के कर्मचारियों ने भी स्वक्षता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अकोढ़ी गोला के डाक पोस्ट मास्टर शशि प्रभा के नेतृत्व में जोगिंदर तिवारी, राजू कुमार, कृष्णा कुमार, गणेश कुमार के अलावा सभी कर्मचारियों एवं एजेंटों ने शनिवार को स्वच्छता अभियान निकालकर डाक विभाग के अलावे अन्य स्थानों की सफाई की।
