स्थानीय डालमियानगर स्थित डीपीएस स्कूल में दीवाली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों में एक अलग उत्साह देखा गया।
विद्यालय की प्राचार्या रीता दयाल ने बताया की पिछले वर्ष कोविड के कारण कोई भी आयोजन नही हुआ था। प्रतियोगिता से बच्चों में चहुमुंखी विकास होता है। साथ ही साथ भारत की परंपरागत त्योहारों को अलग ढंग से मनाने की ऊर्जा प्राप्त होती है। विद्यालय के चेयरमैन समीर जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता हम लगातार कराते रहेंगे, जिससे बच्चों का मानसिक विकास भी हो और वो खोई हुई ऊर्जा को प्राप्त कर सकें।
रंगोली का निरीक्षण करने डिहरी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद आये और उन्होंने बच्चों की कला को खूब सराहा और उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कामेश्वर प्रसाद और समीर जी ने डी पी एस के शिक्षकों और कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट और मिठाई देकर दीवाली की बधाइयां दी।
डीपीएस में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रंगोली प्रतियोगिता
Leave a comment