
धनतेरस की रात दरिहट निवासी राजकुमार सोनी अपने पुत्र मिथलेश सोनी के साथ अपने प्रतिष्ठान से घर की ओर जाने के क्रम मे अज्ञात अपराधियो द्वारा हमले की कठोर निन्दा स्वर्णकार समाज बिकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश प्रधान महासचिव रिन्कु सोनी ने की । सोनी ने कहा कि ऐसे अपराधिक घटना से व्यापारी वर्ग काफी भयभीत होते है और जिले मे इस तरह की घटना पुर्ण रूप से बन्द होनी चाहिए और व्यापारियो की सुरक्षा के लिये प्रसाशनिक तरिके से हर संभव मदद हो ताकि व्यापारि वर्ग निडर होकर अपना व्यापार कर सके । उन्होने राजकुमार सोनी के परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा भी जताया तथा संसदीय दल के अध्यक्ष सह पुर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा से फोन वार्ता करके अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये आग्रह भी किये जिसके बाद मंत्री जी द्वारा व्यवासियो के सुरक्षा तथा अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अधिकारियो से बात करने का आश्वासन दिये ।
ज्ञात हो कि इस अपराधिक घटना मे रिंकु सोनी के साथ उपस्थित एस एस भी ए एस एस के जिला अध्यक्ष सुनील शरद ने भी इस घटना की घोर निन्दा करते हुये परिवार जनो को ढाढस बधाते हुये कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो ऐसी व्यवस्था प्रशासन द्वारा इस जिले मे हो और अधिकारी व्यपारियो की सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव प्रयास करे । मौके पर मुकेश सोनी, ददन सोनी, बजरंग सोनी, आर्यन कुमार आदि मौजूद थे.
