रविवार को नगर परिषद की एक टीम वार्ड 1 में तथा दूसरी टीम रहेगी बाजार क्षेत्र में
गढ़वा। कोरोना टीकाकरण को गति प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा कल से 3 दिन सघन चलंत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों तथा नगर परिषद कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि चलंत वाहनों में नगर परिषद की ओर से 2 टीमें रविवार को सक्रिय रहेंगी। जिनमें से एक टीम वार्ड 1 के रिहायशी इलाकों में डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाएगी जबकि दूसरी टीम शहर के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में। बताया कि इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी सीएलटीसी श्री अजीत कुमार सिंह को बनाया गया है, जबकि वरीय समन्वयक के रूप में नगर प्रबंधक रंजन पांडे स्वास्थ्य कर्मियों, नगर परिषद कर्मियों, वार्ड पार्षदों, व्यवसायिक प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर अभियान को समुचित प्रचारित प्रसारित करवायेंगे।
इस दौरान अर्बन हेल्थ मैनेजर श्री सच्चिदानंद पांडे, कर दरोगा श्री बिंदु राम, रंजू मिश्रा, अनिल कुमार, लल्लन प्रसाद यादव, रवि यादव, सत्यनारायण मालाकार, अमित कुशवाहा, केदार राम, राम कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।