गढ़वा : पूर्व की सरकार में जहां वृद्ध्, विधवा एवं दिव्यांग को पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब राज्य में कोटा सिस्टम को खत्म कर पेंशन की व्यवस्था की गई है। युनीवर्सल पेंशन योजना के तहत अब 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों, विधवा व परित्यक्त महिला के लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा में नए समाहरणालय भवन के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थिति में सरकार ने कई बेहतर कार्य किए है। आज राज्य विकास की ओर कदम बढ़ा चुका है। अगले पांच साल में विकास को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ज्यादातर शासन भारतीय जनता पार्टी का रहा है। बीजेपी ने राज्य को इतना घाव दिया है कि जिसे भरने में अभी समय लगेगा।