
सासाराम (रोहतास) लोक आस्था के महापर्व, छठ 2021 को शुचितापूर्ण, पवित्र वातावरण में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना, संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से
ना केवल पदाधिकारी, कर्मी बल्कि सम्पूर्ण ज़िलावासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार ने समस्त जिलावासियों को जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं वर्णित पुरस्कार को समस्त जिलावासियों को समर्पित किया।