
सासाराम (रोहतास) कुशवाहा सभा भवन में अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच की बैठक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी के संचालन में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मंच के सचिव रामानंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव महादेव सिंह, सक्रिय सदस्य सतीश प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र एवं फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच बिहार एक रजिस्टर्ड सामाजिक और मानव कल्याणकारी संस्था है, जिसके सम्मेलन कराने को लेकर बैठक में अनेक लोगों का सुझाव प्राप्त हुआ। जिसमें मौर्य पत्रिका का संचालन करने, मैट्रिक एवं इंटर में अच्छे अंको से सफल विद्यार्थियों को एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सम्मानित करने, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने, आगामी प्रमंडलीय स्तर पर सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। रोहतास, कैमूर, बक्सर एवं भोजपुर का संयुक्त प्रमंडलीय सम्मेलन 19 दिसंबर 2021 दिन रविवार को 10 बजे दिन से कुशवाहा सभा भवन सासाराम में भोजन, पानी, रहने की व्यवस्था के साथ सम्मेलन करने, मौर्य समाज के वर्तमान में कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिका एवं समाजसेवी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, सचिव शिव कुमार सिंह, रामअवतार मौर्य, हरिहर प्रसाद सिंह, संजय मौर्य, उषा सिंह, संजू सिंह, ज्ञानती कुमारी, सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार, सूर्यनाथ सिंह, अशोक कुमार, गुलाबचंद सिंह, प्रमोद कुमार, अरुण कुशवाहा, अमरीश कुमार, निर्भय कुमार सिंह अधिवक्ता, नरेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, धर्मदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।