
- 12 दिनों से न्यायिक कार्य ठप
दानापुर (पटना) अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भी न्यायालय परिसर के बाहर धरना पर बैठे। मांगों में उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, पास्को, आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य एक्स से संबंधित वादों को दानापुर व्यवहार न्यायालय से पटना सिविल कोर्ट न्यायालय में मंगा लिया गया है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि इन वादों की सुनवाई के लिए दानापुर से पटना कोर्ट जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में इन वादों का निष्पादन दानापुर व्यवहार न्यायालय में ही हुआ करता था। गौरतलब है कि दानापुर अधिवक्ता संघ पिछले पिछले 12 दिनों से न्यायिक कार्य को ठप कर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आज धरना दे रहे हैं। विदित हो की दानापुर व्यवहार न्यायालय, पटना सिविल कोर्ट,मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पिछले 12 दिनों से न्यायायिक कार्य पूर्णतः ठप है जिससे मुवक्किलों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार एक तरफ लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की बात करती है लेकिन व्यवहार में ऐसा नहीं है,सरकार कहती कुछ और है और करती कुछ और है । धरना पर बैठने वालों में अधिवक्ता रणविजय सिंह,तारकेश्वर सिंह, राज कुमार सिंह, शैलेंद्र चौधरी, निरंजन प्रसाद, शशिभूषण शर्मा, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, प्रफूल्य रंजन, यशवंत कुमार आदि अधिवक्ता शामिल थे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी नवाब आलम अधिवक्ता ने दी है।