
सासाराम (रोहतास) मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती, अपर समाहर्ता रोहतास शेखर आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज /डेहरी/सासाराम, सहायक निदेशक, खान सहायक आयुक्त, उत्पाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, डीपीओ, आईसीडीएस, डीपीएम, जीविका आदि के साथ भूमि विवाद, मद्य निषेध एवं खनन टास्क फोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की गई। उक्त बैठक में वर्णित विषयों की गहन समीक्षा की गई। सहायक आयुक्त, उत्पाद द्वारा बताया गया कि लगातार चुलाई के अड्डों पर छापेमारी की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया गया कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के साथ पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जीविका डीपीएम को निर्देश दिया गया कि जीविका दीदियों के माध्यम से पूर्ण शराबबंदी एवं नशा मुक्ति हेतु प्रचार अभियान चलाया जाए। सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया गया कि सभी ईट भट्टों पर सतत रूप से छापेमारी का अभियान चलाया जाना है। यदि कोई भी ईंट भट्ठा अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाया जाता है तो पूरे चिमनी परिसर को राज्यसात कर लिया जाएगा। बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया में दो बालू घाटों क्रमशः नासरीगंज प्रखंड में अमियावर एवं तिलौथू प्रखंड के एक बालू घाट की निविदा फाइनल कर लिया गया है।अब उन घाटों के खनन क्षेत्र को चिन्हित, रेखांकित करते हुए वहां चार-पांच दिनों में खनन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि भूमि विवादों को पूरी संवेदनशीलता, तत्परता एवं गहराई से जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। विभाग से संबंधित लंबित सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
