
गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने दिनांक मंगलवार को लोकसभा में सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का नाम श्री बंशीधर एक्सप्रेस करने से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण मामले को उठाया।
इसकी जानकारी देते हुये सांसद के निजी सचिव अलख दूबे ने बताया कि सांसद श्री राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस मामले को उठाया।
श्री राम ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन होकर ट्रेन संख्या-03349/03350 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है।
श्री राम ने सदन को अवगत कराया कि श्री बंशीधर मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए झारखण्ड सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरे अनुरोध पर उक्त स्थान का नाम जो पहले नगर ऊंटारी था उसे बदल कर श्री बंशीधर नगर किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के धनबाद मंडल में पड़ने वाले गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा रोड़-चोपन रेल खंड पर स्थित श्री बंशीधर नगर को झारखंड राज्य का प्रमुख तीर्थ स्थल श्री बंशीधर धाम कहा जाता है।
श्री बंशीधर धाम में श्री राधा-कृष्ण जी की 32 मन की विशुद्ध स्वर्ण प्रतिमा स्थापित है। ऐसी प्रतिमा अन्य स्थानों पर कहीं नही होने के कारण यहां पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सांसद ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से श्री बंशीधर धाम के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को प्रकाश में लाने के लिए सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का नाम श्री बंशीधर एक्सप्रेस करने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री राम ने इसके पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भी सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का नाम श्री बंशीधर एक्सप्रेस करने का अनुरोध किया है।