
सासाराम (रोहतास) जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास के द्वारा शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय थनुआं के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह 2 बजे अपराह्न में विद्यालय पूर्णतः बंद करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा दिनांक 7 दिसंबर 2021को 2 बजे अपराह्न में विद्यालय से छात्रों को छुट्टी करने की शिकायत की गयी और नित्य प्रतिदिन विधालय बन्द होने की भी शिकायते मिला हैं। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा वाट्सअप पर विधालय का फोटो ग्राफ भी भेजा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा फजलगंज स्टेडियम में 1 दिसम्बर को विद्यालय खोलने और बन्द करने के संबंध में अवगत कराया गया था। उसके बावजूद भी जिला पदाधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया गया।इस संबंध में मध्य विद्यालय थनुआं के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार को स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया गया है अन्यथा प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई कर दी जायेगी।
