
चेनारी (रोहतास) चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेनारी कुदरा स्टेट हाईवे पर बुधवार की सुबह 6:00 बजे शाहपुर गेट के समीप ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतक व्यक्ति नगर पंचायत चेनारी के दक्षिण मुहल्ला निवासी गोविंद बैठा उम्र 24 वष॔ बताया जा रहा है। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में चल रहा है। बता दें कि चेनारी से ऑटो कुदरा जा रही थी. ऑटो की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर शाहपुर गेट के समीप रोड के चाट में पलट गई। ऑटो पलटने से गोविंद बैठा की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें कई सवार यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में भर्ती कराया गया है। घायल बैरिया निवासी संजय कुमार ने बताया कि ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। ड्राइवर सहित उसमें 6 लोग सवार थे। रफ्तार तेज होने के चलते ऑटो अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे चाट में पलट गई। ड्राइवर की लापरवाही से इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी। घायल अवस्था मे संजय सिंह ने दूरभाष पर चेनारी थाना को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना देने के उपरांत भी चेनारी पुलिस घटनास्थल पर बहुत देर के बाद पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रभारी चेनारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है एवं ऑटो को जप्त कर थाने में लाया गया है। मृतक का शव चेनारी पहुंचते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और चीख-पुकार मच गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व इसी महीने 6 दिसंबर सोमवार को मृतक का दोंगा हुआ था।