
बिक्रमगंज (रोहतास) कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज द्वारा तीन दिवसीय नर्सरी प्रबंधन पर जीविका के स्टाफ एवं जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिला उद्यान पदाधिकारी अभय कुमार एवं सहायक निदेशक पादप रोग संतोष कुमार तथा वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया तथा इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी का कैसे निर्माण करें, फलों के पौधे कैसे तैयार करें जिनकी निम्नलिखित विधियां ग्राफ्टिंग, लेयरिंग, कटिंग, बडिंग की विभिन्न विधि को बताया। साथ ही साथ एक आदर्श नर्सरी के लंबाई चौड़ाई तथा उसके प्रबंधन एवं नर्सरी से कैसे रोजगार प्राप्त करें एवं सालों भर उगाई जाने वाली सब्जियां के बारे में विस्तार पूर्वक जीविका के कर्मी को बताया। इस अवसर पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे क्रियाकलापों तथा नर्सरी से कैसे आई सृजन की जाए एवं जैविक खेती कैसे करें किस प्रकार से यह हमारे दिनचर्या का साधन बने। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर रामाकांत ने प्रतिभागियों को गमले के लिए मिट्टी की तैयारी नर्सरी के लिए मिट्टी की तैयारी नर्सरी के लिए एवं फलों एवं सब्जियों के लिए किस प्रकार की मिट्टी उपयुक्त होगी और उसमें कौन कौन से खाद प्रयुक्त होंगे। साथ ही पौधा रोग के लिए संतोष कुमार ने सब्जियों, फल, फूल में लगने वाले कीड़े, फूलों के रखरखाव तथा रोग व्याधि से बचाव के उपाय के बारे में बताया। इस अवसर पर सहायक तकनीकी कुमारी वर्षा ने प्रो ट्रे क्या है, पॉलीहाउस, मॉस ग्रास, कोकोपीट तथा अन्य कृषि से जुड़े नवीनतम तकनीकी तथा सिंचाई के बारे में बताया कार्यक्रम में प्रवीण कुमार पटेल, अभिषेक कुमार कौशल तथा प्रतिभागी नंदनी कुमारी, सावित्री कुमारी, सिकंदर यादव, पुष्पांजलि कुमारी, प्रीति कुमारी, मधुबाला कुमारी, सरोजा कुमारी, मीरा देवी, अखिलेश कुमार मौर्य सहित कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
