
- एक बंपर पुरस्कार के साथ 10 लोगों को मिला सांत्वना पुरस्कार
संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) दूसरे डोज का टीका के लिए घर के अन्य सदस्यों के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे और उन्हें दोनों डोज का टीकाकरण करवाएंगे। ये कहना है शुक्रवार को दूसरे डोज के लिए पुरस्कृत किये गए लाभार्थियों का। दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने दूसरे डोज का समय पूरा होने पर टीका लेने वाले लाभार्थियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत प्रथम सप्ताह में दूसरे डोज का समय से टीका लेने वाले लाभार्थियों को सासाराम सदर अस्पताल स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में 1 बंपर पुरस्कार के साथ 10 सांत्वना पुरस्कार भी शामिल था। पुरस्कृत होने वालों में पांच पुरुष सहित 6 महिलाएं शामिल थी, जिसमें पंकज कुमार, अनिल शर्मा, दीपू कुमार सोनकर, मनोज कुमार, रामाश्रय सिंह, सुमित्रा देवी, समफूला देवी, लालसा देवी ,अमाना बीबी, पार्वती देवी, सरोज कुमारी शामिल थी। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी के अलावा केयर इंडिया के डीटीएल दिलीप मिश्रा, डीआईओ डॉक्टर आरकेपी साहू, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ अफाक अमीर अहमद, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने सभी लाभार्थियों को पुरस्कृत किया। मौके पर सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम प्रवीण कुमार, केयर इंडिया के अवध किशोर पांडेय, विदेह राज, विवेक मिश्रा, आशीष पटेल, अमित कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।
पुरस्कृत होने पर प्रसन्न हुए लाभार्थी, लोगों को करेंगे जागरूक
वहीं दूसरी टीकाकरण कराने के बाद पुरस्कार मिलने पर लाभार्थी काफी प्रसन्न दिखाई दिए। सबसे कम उम्र के बंपर पुरस्कार जीतने वाले 19 वर्षीय पंकज कुमार ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं था कि इस तरह का पुरस्कार मिलने वाला है। फोन करके बताया गया और मुझे बुलाया गया। उन्होंने बताया कि काफी अच्छा लगा। इस तरह से लोगों में जागरुकता आएगी। वे अब खुद सब लोगों को जागरूक करेंगे और समय से दूसरा टीका लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही इसके बारे में सभी को समझाएंगे।
दूसरा डोज अतिआवश्यक: डीआईओ
वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दूसरा टीका अति आवश्यक है। दूसरा टीका लेने के बावजूद भी हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा सरकार के साथ-साथ जिला स्वास्थ समिति लोगों को सुरक्षित रखने में हर संभव प्रयासरत है और इसमें आम लोगों की भी सहभागिता अति आवश्यक है। वही कार्यक्रम में मौजूद केयर इंडिया के डीटीएल दिलीप मिश्रा ने लोगों को इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य मकसद लोगों को दूसरे डोज के प्रति जागरूक करना है ताकि सभी लोग समय से दूसरा खुराक ले ले। यदि समय से दूसरा नहीं लेंगे तो पहले खुराक का कोई औचित्य नहीं रहता है। इस वजह से संक्रमण से बचने के लिए दूसरी खुराक लेना अति आवश्यक है। साथ ही डीटीएल श्री मिश्रा ने पुरस्कृत लोगों से अपील किया कि पुरस्कार लेने के बाद अपने क्षेत्र में जाकर और लोगों को भी दूसरी खुराक के लिए प्रेरित करें।
