
नौहट्टा
देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी मधूलिका रावत सहित 11 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आसमयिक निधन पर प्रखण्ड भाजपा व जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय पर शोक सभा का आयोजन गुरूवार की शाम प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीराम सिंह के अध्यक्षता में किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि देश के सेना प्रमुख सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी व 11सैन्य जवानों का आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है ।सैन्य क्षेत्र में श्री विपिन रावत जी द्वारा दिये गये योग्यदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा । सेना प्रमुख की मौत से देश को काफी क्षति हुआ है ।शोक सभा मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक चौबे सांसद प्रतिनिधि प्रणव प्रभाकर पाण्डेय लाल बन्दे तिवारी बबलु पाठक नितेश पाण्डेय कुलदीप चौधरी गुड्डू दुबे चाँद चौबे उज्ज्वल दुबे अमित मिश्रा अरुण चौबे राजेश्वर प्रसाद गुड्डू सिंह राम प्रवेश चंद्रवंशी शिकन्दर चेरो मनोज वर्मा प्रमोद चंद्रवंशी आदि थे ।
