
टीका लिजीए ईनाम पाइए कार्यक्रम आयोजित
नौहट्टा।
स्थानीय रेफरल अस्पताल मे कोवीड वैक्सीन टीका लिजीए इनाम पाइए कार्यक्रम का आयोजन डाक्टर मुकेश कुमार के देख रेख मे किया गया। इस अवसर पर सीडीएस विपीन रावत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि यह कार्यक्रम केयर इंडिया के द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग समय पर टीका ले सके। साथ ही लोगो को मोटीवेट भी करे। कोरोना वैक्सीन से पुरा देश डेढ वर्ष से लड रहा है।वैक्सीन लेने वाले ग्यारह लोगो का नाम जिला से लक्की ड्रा के माध्यम से निकाला जाएगा तथा प्रत्येक सप्ताह सम्मानित किया जाएगा। कोरोना नया वेरीएंट ओमीक्रोन तथा कोरोना का तीसरा लहर आनेवाला है ईससे लडना है तो वैक्सीन का दोनो डोज अवश्य लें तथा वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करे। मास्क पहनना दूरी बनाना हाथ धोना कभी न छोड़े। कोवीड फैलने का सबसे बडा खतरा इसे नही करने से है।लक्की ड्रा से विजयी लोगो को सम्मानित किया गया।