
मरीज रहते ताला बंद कर ऑपरेटर हो गया फरार
बिक्रमगंज( रोहतास ) काराकाट प्रखंड के गोडारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर बुधवार को एक्स-रे नही होने से मरीजो ने हंगामा किया। सीएचसी पर करीब दर्जनों मरीज एक्स-रे कराने के लिए मौजूद थे , लेकिन किसी का एक्स रे नहीं किया गया । एक्स-रे ऑपरेटर से जब मरीजों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि बिजली नहीं है । बताया गया कि बिजली आएगा तो एक्स-रे होगा । दो बजे बिजली आया तो एक्स-रे ऑपरेटर ताला बंद कर चलते बने । जब मरीजों ने एक्स-रे करने को कहा तो ऑपरेटर ने कहा कि अब एक्स-रे नहीं होगा कहकर चलता बना , बाद में होगा । देव गांव की महिला मरीज फुलझारो देवी से काफी नोक झोंक हुआ । लेकिन किसी का कुछ नहीं सुना गया । मरीज घंटों एक्स-रे कराने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन एक्स -रे नहीं हुआ निराश होकर घर वापस लौट गये । जब मरीजों ने कहा कि सीएचसी में बिजली सप्लाई के लिए डीजी लगा है तो क्यों नहीं एक्स-रे किया जाता । तो ऑपरेटर व अन्य कर्मियों से डीजी की जानकारी ली गई तो बताया गया कि डीजी खराब है ।सीएचसी गोड़ारी रोहतास जिला में पहले स्थान पर है लेकिन सुविधा के नाम पर सवाल खड़ा करता है । सबसे हैरत की बात तो ये है कि जिला का स्वास्थ्य टीम दो दिन पूर्व अस्पताल का निरीक्षण किया था । ऐसे में सीएचसी गोड़ारी रोहतास में एक नंबर पर कैसे बताया जाता है बड़ा सवाल है । मरीजों को परेशान करने की बात कही जाती है । एक्स-रे ऑपरेटर की मनमानी रवैया से मरीज काफी परेशान है ।
