
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डालमियानगर स्थित मॉडल स्कूल के प्रांगण में सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य शहीदों के सम्मान में शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रमेश प्रताप शाही ने की तथा संचालन एनसीसी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की। प्राचार्य रमेश प्रताप शाही ने विपिन रावत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में आज हम प्राण ले की हम अपना सर्वस्व इस देश के लिए अर्पित करेंगे।
वैसे तो इस भारत मां के सभी वीर सपूत सैनिक पूजनीय है पर विपिन रावत के रूप में हमने कोहिनूर खोया है। आज सैनिकों की शहादत से हम प्रेरणा लेनी चाहिए। वही उपस्थित एनसीसी कैडेट्स ने शपथ ली कि हम भी विपिन रावत सहित अन्य सैनिकों की तरह अपना सर्वस्व इस देश पर न्योछावर करेंगे। इस श्रद्धांजलि सभा में लेस्ट्स इंस्पायर बिहार के शाहाबाद प्रभारी अश्वनी कुमार, एबीवीपी के छात्र नेता यश उपाध्याय समेत अन्य सभी विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।