
गढ़वा : परिसदन भवन में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिला प्रशासन एवं एथलेटिक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की तैयारी का जायजा लिया। विदित हो कि गढ़वा जिले में आगामी 23 दिसंबर से क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के एथलीट भाग लेंगे जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के धावक शामिल होंगे। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को भव्य एवं सुंदर बनाना है ताकि देश स्तर पर इसकी चर्चा हो। बैठक में प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सड़क मार्ग पर विचार-विमर्श किया गया। धावक के ठहरने एवं खाने-पीने की गुणात्मक व्यवस्था पर बल दिया गया।
सफल आयोजन हेतु श्री ठाकुर ने गढ़वा उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति बनाने की बात कही तथा प्रत्येक सरकारी अधिकारी के साथ छोटी-छोटी समितियां बनाकर उन्हें विभिन्न जिम्मेदारी सौंपने का सुझाव दिया। उन्होने प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही ताकि गढ़वा जिले के ज्यादातर धावक इसमें सम्मिलित हो सकें। जिले में खिलाड़ियों का आगमन 22 दिसंबर को सुबह से प्रारंभ हो जाएगा तथा 23 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ कर दी जाएगी, जो सम्भवत 4-5 घंटे तक चलेगी।
बैठक में उपायुक्त राजेश पाठक, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी एम राजेश्वरम, शिक्षा पदाधिकारी संजय पांडे, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अवध यादव, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश कुमार, अंचलाधिकारी मयंक भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा, थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, सरकारी वकील परेश तिवारी, खेल विभाग के विधायक प्रतिनिधि धीरज दुबे एवं ओम प्रकाश गुप्ता, स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, सचिव आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, संरक्षक राकेश पाल आदि मौजूद थे।
