
सासाराम (रोहतास) डीडीयू रेल मंडल के संकेत एंव दूरसंचार विभाग के 21रेलकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीआरएम स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मंडल भर के 376 रेलकर्मीयों को भी शुक्रवार डीडीयू स्थित बाकले जिमखाना क्लब में ’65वां एवं 66वां रेल सप्ताह समारोह’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु मेडल, प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट सेवा हेतु ’65वां रेल सप्ताह पुरस्कार-2020′ के तहत चयनित 159 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तथा 10 समूह पुरस्कार (सभी समूह मिलाकर कुल 42 रेलकर्मी) प्रदान किए गए। इसी प्रकार मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट सेवा हेतु ’66वां रेल सप्ताह पुरस्कार-2021′ के तहत चयनित 145 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तथा 08 समूह पुरस्कार (सभी समूह मिलाकर कुल 30 रेलकर्मी) प्रदान किए गए।
जिन प्रमुख रेलकर्मीयों को पुरस्कृत किया गया है, उनमें ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के चर्चित उपाध्यक्ष व लेखक वीरेंद्र पासवान (टीसीएम), सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेंद्र प्रताप सिंह, मोहन त्रिवेदी, अखिलेश सिंह, कुमार रवि, अरविंद कुमार सिंह, सीएन राय, अलख नारायण सिंह, ओमप्रकाश, राम कुमार पांडेय, जयशंकर गुप्ता, अशोक कुमार ओझा, सुरेन्द्र जी, स्टेशन मास्टर डेहरी अतुल कुमार सिंहा,समरेंद्र कुमार, राजू कुमार सीएस पहलेजा, पूर्व प्रभारी आरपीएफ डेहरी ऑन सोन शाहिद खान, सासाराम आरपीएफ प्रभारी पी के रावत, डेहरी पोटर लड्ड कुमार के नाम शामिल है। इस अवसर पर डीडीयू मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पाण्डेय, अपर रेल प्रबंधक राकेश कुमार रोशन, सीनियर मंडल संकेत एंव दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बृजेश कुमार यादव, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, डीईएन वारिज नयन, सुनील कुमार, अभिषेक साव, मोहित कुमार, रेल सुरक्षा बल के कमांडेंट आशीष मिश्रा, सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार, सीनियर डीओएम सुधांशू रंजन, ईसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार, उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, सहायक महाम॔त्री रमेश च॔द्रा, संगठन सचिव बीबी पासवान, डीडीयू मंडल के विभिन्न उच्चाधिकारी, पदाधिकारी सहित रेलकर्मी उपस्थित रहे।
