
दुर्गावती (कैमूर) थाना क्षेत्र के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग, एंटी लिकर एवं दुर्गावती थाना के संयुक्त अभियान के तहत 2484 लीटर शराब के साथ एक डीसीएम ट्रक जप्त किया गया जबकि चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। वही सह चालक को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही। बताते चलें कि शनिवार को सुबह डीड़खिली टोल प्लाजा के पास शराब चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दरमियान एक डीसीएम चालक पुलिस को देख कर गाड़ी खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस के द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर गंदा रुई की आड़ में छुपा कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान डीसीएम से 276 पेटी में 11026 बोतल कुल मिलाकर 2484 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही सह चालक सुरेंद्र सिंह जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा ट्रक को दुर्गावती थाने लाया गया। जहाँ गिरफ्तार सहचालक से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।