मेदिनीनगर। आज YJK स्टूडेंट्स फेडरेशन की छात्रों ने सदस्यता ली। जिसमें मुख्य तौर पर आयुष राज, रोहन श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी,आशु वर्मा शामिल थे। इस दौरान संगठन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया। तिवारी ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी संगठन के द्वारा दी जायेंगी, उसका मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा और छात्र हित में काम करने की पूरी कोशिश करूंगा। वहीं रोहन श्रीवास्तव ने कहा की नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में समस्याओं का भंडार है। यहां के विद्यार्थियों को उनका हक नही मिल रहा। हमारी कोशिश यही रहेगी की हम छात्रों के हित में हर संभव काम करेंगे। अभिषेक तिवारी ने कहा की मैं वाई जे के स्टूडेंट्स फेडरेशन की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं इसलिए इसकी की सदस्यता ली। आशु वर्मा ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहा है सारे सत्र विलंब चल रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय कोई कदम नहीं उठा रहा। विद्यार्थियों की समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी। मौके पर मौजूद वाई जे के स्टूडेंट्स फेडरेशन के सोशल मीडिया प्रभारी स्वास्तिक सिन्हा ने कहा की संगठन सभी का स्वागत करता है उम्मीद है की सभी लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन सच्ची निष्ठा से करेंगे। इस मौके पर वाईजेके के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रिंस सिंह, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह, अंकित दुबे,प्रशांत कुमार, युगल आदि लोग मौजूद थे।