
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी की पाली रोड की रहने वाली श्याम रति देवी (91 वर्षीय) का शनिवार देर रात निधन हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद अशोक स्टूडियो स्थित निजी आवास पर शोक संवेदना जताने वाले लोगों का तांता लगा रहा. स्थानीय मुक्ति धाम में रविवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. डेहरी के प्रतिष्ठित अजय मौर्या परिवार की सदस्य के निधन की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की. इसमें पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, समाजसेवी कौशलेंद्र कुशवाहा, पत्रकार चंद्रगुप्त मेहरा, उपेंद्र मिश्र, जगनारायण पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय आदि शामिल हैं.