
संजय कुमार तिवारी, सासाराम. रोहतास जिले के ज़िला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी महोदय द्वारा, समाहरणालय स्थित drda संवाद कक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई।साथ ही, सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई। डीएम ने खुद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं व्हाइटबोर्ड पर सही वोटिंग की प्रक्रिया सभी सदस्यों को बताई।
अध्यक्ष पद हेतु ,कुमारी सुप्रिया रानी एवं सुश्री पूनम भारती द्वारा नामांकन किया गया। दोनों ही नामांकन सही पाए गए। तत्पश्चात हुई वोटिंग में कुमारी सुप्रिया रानी को 12 एवं सुश्री पूनम भारती को 21 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सुश्री पूनम भारती अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित हुई । उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात, उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन हुए जो सही पाए गए।उसके बाद हुई वोटिंग में सुश्री वंदना राज को 18 एवं श्री महावीर साह को 15 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार सुश्री वंदना राज को विजयी घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान कर, पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
