
रविवार को प्रखंड के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने नौहट्टा सरिता मोड़ के पास एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता उदय महतो ने की। बैठक मे प्रखंड की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गयी। नौहट्टा मे एक व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनवाने उसकी सुधार करवाने मे पांच पांच सौ रूपये तक अवैध वसूली का मामला प्रकाश मे आया। अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से पारित किया गया कि प्रखंड के सभी वोटरो को सम्मानित करने के लिए अधिकारियों से आदेश लेकर सम्मान सह आशीर्वाद यात्रा निकाला जाएगा।
वही प्रखंड मुख्यालय पर सभी वार्ड सदस्य, पंच, मुखिया,बीडीसी, सरपंच व जिप सदस्य को सम्मानित किया जाएगा। एक दुसरे से समन्वय बनाकर सम्मान समारोह मे योजना तैयार की जाएगी। जिससे कि प्रखंड को विकास की गति मे तेजी आ सके। प्रखंड मे बुनियादी सुविधाओं का भी घोर कमी है। बुनियादी सुविधा शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करना पहली प्राथमिकता होगी।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बसंत सोनी, आनंद प्रकाश गुप्ता, रमेंद्र राम, उपेंद्र कुमार, कृष्णा यादव, राजेश यादव, वीरू उरांव, रविंद्र राम, बबलू राम, रणधीर कुमार, इंद्रदेव यादव, सुनील राम, उम्मत रसूल आदि थे।
