
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के घनटोलिया मुहल्ला वार्ड नंबर 26 के लोगों ने अतिक्रमण को हटाने की मांग डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से की है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने एक आवेदन संबंधित अधिकारी को दिया है। कहना है कि पानी टंकी केनरा बैंक के सामने वाली गली में कई लोगों ने जबरन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है। जिससे रास्ता बाधित हो रहा है और आने जाने में असुविधा हो रही है। संबंधित अधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई है। मोहल्ले के रहने वाले सियाराम सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रभात सिंह, राजीव रंजन के अलावा आलोक सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि नापी कर कैनरा बैंक के सामने वाली गली में हुए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। कहना है कि इस मामले में साल 2019 और 2020 में भी संबंधित अधिकारियों
को आवेदन दिया गया था। लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
जानिए क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में नगर परिषद ने कहा है कि संबंधित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में नियमों के तहत कार्रवाई होगी।