
संवाददाता, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के छात्रों का बैंगलोर की कंपनी में कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है। आज इसमें करीब 100 छात्रों ने भाग लिया। दो राउंड की लिखित और इंटरव्यू के बाद इनका चयन हुआ है। मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि बैंगलुरू की कंपनी संख्यना कंसल्टेंसी ने कैम्पस में आकर सारी प्रक्रिया पूरी की। जिसके बाद बीबीए, बीसीए और बॉयोटेक के 2-2 छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों और कॉलेज परिवार के सदस्यों का उत्साह बढ़ा है। उनका कहना है कि कैम्पस प्लेसमेंट के लिए अन्य कंपनियों को बुलाने का प्रयास जारी है।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार आज़ाद ने कहा कि पिछले दो दशक से कॉलेज में वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जा रहा है। कॉलेज के लिए हर्ष की बात है कि यहां से पढे छात्र भारत की बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अलावा विदेशों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान प्रो कमलनयन सिंह,प्रोफ़ परमानंद सिंह, प्रो गोपाल संकर,प्रो नीरज भट्ट,Dr मनोज मिश्रा,ncc के ano lt सचिद्दानंद कुमार, प्रोफ़ धर्मेंद्र कुमार , प्रोफ़ तरुण कुमार,रश्मि सिंह सारिक अली,पंकज कुमार,राधारमण सिंह, प्रधान सहायक जितेन्द्र सिंह,संजीव तिवारी,विकाश कुमार,अचुतानंद तिवारी आदि मौजूद थे।
इन छात्रों का हुआ है चयन
चयनित छात्रों में इरफान राजा, अनुष्का, रोहन सिंह, सुबोध कुमार, आतिफा और अर्चना सिंह का नाम शामिल है।
