
डिजिटल टीम, पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग नेअगले दो सप्ताह तक बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। अगले दो सप्ताह तक सरकारी कार्यालयों में इसके माध्यम से सरकारी कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाएंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग फिर से बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट भी जल्द शुरू करेगी। अन्य राज्यों से ट्रेन से आने वाले यात्रियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
पटना में है कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
सरकारी आंकणों के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 1,26,130 सैम्पलों की जांच हुई। इस दौरान 43 पॉज़िटिव मामले मिले और 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बताया गया है कि राजधानी पटना में सबसे अधिक 105 सक्रिय मामले हैं।
