डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती मामले में विरोध के नाम पर उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जागी। इस मामलें में कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को राहत नहीं मिलने जा रही है। एसपी आशीष भारती ने साफ कर दिया कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के सेना भर्ती के अग्निपथ योजना का य़ुवाओं ने विरोध कियाहै। इस तरह की एक घटना जिले के बिक्रमगंज में सामने आई है। इस मामले में एसपी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने और दोषियों को पकड़ने का आदेश दिया है।
भभुआ में इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगाई गई आग
भभुआ में आज छात्रों ने केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। रोहतास एसपी ने सभी थानाध्य़क्षों, वरीय पुलिस अधिकारियों को इस पर सख्त निगाह रखने का निर्देश दिया है।