
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। गर्मी की लंबी छूट्टी के बाद डेहरी के बस्तीपुर स्थित आरएसके पब्लिक स्कूल का कैम्पस मंगलवार को खुला। इस दौरान छात्र-छात्राओं का स्कूल कैम्पस में निदेशक आनंद सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। महीने भर की लंबी छूट्टी के बाद स्कूल कैम्पस छोटे छोटे बच्चों की हंसी गुलजार दिखा। स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखे। वहां पहुंचने के बाद शिक्षकों ने उनसे पूरे महीने किस तरह छूट्टी बिताई इसपर संवाद किया। निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि पहले दिन विश्व योग दिवस के मौके पर विद्यालय परिवार ने योग दिवस में भी बढ चढकर हिस्सा लिया। 8 वें योग दिवस के मौके पर पूरे विद्यालय परिवार ने अपने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में छात्रों के भविष्य को गढ़ने के लिए नए नवाचार को भी शामिल किया गया है। जिससे बच्चों को राष्ट्र निर्माण में सहयोग के लिए तैयार किया जा सके।
योग दिवस कार्यक्रम में रही पूरे विद्यालय परिवार की सहभागिता
योग दिवस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ विद्यालय परिवार की सहभागिता दर्ज की। जिसमें प्रधानाचार्य प्रेमलता शर्मा, अकदामिक डीन आरएन सिंह, एनके सिन्हा, सुनिल कुमार, कुंज विकास, निलम देवी, पुजा श्रीवास्तव, स्वेता प्रकाश सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे।
