
-परिजनों का आरोप: एसपी से गुहार लगाने से भी नहीं हो सकी सुरक्षा
बंटी कुमार, गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबाना गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की देर रात कामेश्वर सिंह का पुत्र विमल सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों ने अपराधियों में से दो लोगों को पत्थर से मारपीट कर घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मृतक सदर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी कृष्णा पासवान 28 वर्ष उसी गांव के संतोष चंद्रवंशी 30 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई है। जबकि मृतक दोनों लोग को शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व विमल सिंह को श्याम राज शर्मा के द्वारा विमल सिंह व उसके दोनों भाई को फोन पर 24 घंटे के अंदर देख लेने की धमकी दिया गया था। जिसके बाद विमल सिंह के भाई के द्वारा इसकी सूचना गढ़वा पुलिस को दी गई थी। लेकिन बुधवार को देर रात घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को गांव वाले मिलकर पत्थर से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। इधर घटना के बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव प्रभारी थाना प्रभारी राजीव कुमार एसआई अभिमन्यु कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी की सुझबुझ से उठाया जा सका शव
स्थानीय डीएसपी की सुझबुझ से मृतकों का शव उठाया जा सका। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि धमकी मिलने के बाद मृतक ने एसपी से मुलाकात की थी और सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके बावजूद अपराधियों ने अपना कब्जा बरकरार रखा।
