
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के परछा गांव मे उज्ज्वला योजना में अवैध वसूली की राशि को समाज सेवी बसंत कुमार व भानू मिश्रा ने चौबीस लोगों का वापस कराया। जानकारी के अनुसार, एक गैस एजेंसी वाले ने परछा गांव के चौबीस लोगो से कनेक्शन देने के नाम पर एक एक हजार रूपये प्रति कनेक्शन की वसूली की थी। लोगो ने इसकी शिकायत मुखिया प्रतिनिधि समाज सेवी भानू मिश्रा से की। भानू मिश्रा ने प्रखंड प्रमुख रानी देवी को जानकारी दी। प्रमुख के पहल पर समाजसेवी बसंत कुमार परछा पहुंचे। जहां सैकडों लोगो की भीड़ लग गयी। समाजसेवी ने एजेंसी वाले को जम कर फटकार लगायी। सभी चौबीस लोगो को राशि वापस कराया। कुमार ने बताया कि उज्ज्वला योजना मे किसी प्रकार की राशि वसूली नहीं करनी है। मौके पर पूर्व प्रमुख रमेंद्र राम, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक चौबे आदि मौजूद थे ।
