
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी को जिला बनाने की मांग को लेकर टीम डेहरीयंस ने सिग्नेचर कैम्पेन के बाद सीएम सचिवालय और डिप्टी सीएम ताराकिशोर प्रसाद को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आर के सिंह, संजय यादव, रजनीकांत तिवारी, विश्वजीत यादव और शैलेन्द्र जी पटना में मौजूद थे।
टीम के अध्यक्ष चंदन कुमार के अनुसार, डेहरी को जिला बनाने की मुहीम की शुरुआत 7 अप्रैल 2022 को हुई थी। जो लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य रूप से बहुत प्रस्तावित जिला मे नौहट्टा, तिलौथू, रोहतास, डेहरी, अकोढी गोला, राजपुर,काराकट और नासरीगंज के लोगों ने हिस्सा लिया। सभी इसको सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक तौर पर सभी युवा काम कर रहे हैं। जिनका उद्देश्य विकास के सपनों को धरातल पर लाना है।
