
डिजिटल टीम, रोहतास। रोहतास जिले के नौहट्टा, रोहतास और तिलौथू प्रखंड में स्थित पहाड़ी नदियों में बारिश के बाद पानी आ गया है। जिसके बाद यहां के खूबसूरत झरनों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि मानसून के आगमन के बाद लगातार बारिश हो रही है। महादेव खोह, तुतला भवानी, सावन सोखा, बौलिया के पास स्थित बुकु फॉल के अलावा बंजारी के कशिश फॉल में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। लोग जमकर झरने के पानी का आनंद उठा रहे हैं। तीन दिनों की बारिश के बाद स्थिति बदली बदली दिख रही है। नौहट्टा प्रखंड निवासी अलबेला मिश्रा का कहना है कि पहाड़ी नदियों से निकलने वाले झरनों में फरवरी महीने तक पानी रहता है।
भीषण गर्मी से परेशान जंगली जानवरों को मिली राहत
भीषण गर्मी से जंगली जानवर काफी परेशान रहे। लेकिन पहाड़ी नदियों का पानी शुरू होने से उनको भी राहत मिलने की उम्मीद है। लगातार बारिश होने से नौहट्टा और रोहतास प्रखंड के किसानों के भी मुरझाया चेहरा बदला बदला दिख रहा है।
