
डीआरएम लापरवाह अधिकारीयों पर करवाई करें- ईसीआरकेयू
अमृत महोत्सव के दौर मे रेलकर्मीयों को बुनियादी सुविधा नही देना अपराध-ईसीआरकेयू
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन. पूर्व मध्य रेल से मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने जपला स्थित रेलवे के विभिन्न कार्यालयों एवं रेल कॉलोनीयों का भ्रमण कर रेलकर्मियों की विभिन्न ज्वलंत मुद्दें, पानी, सड़क, बिजली, रेल आवासों तथा नाली की जर्जर स्थिति जैसे समस्याओ से रूबरू हुआ।और इस बदतर हालात के लिए स्थानीय रेल प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए इनकी कार्यशैली की भर्त्सना की।
ईसीआरकेयू डेहरीऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष व लेखक वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि रेलकर्मीयों की समस्याओ से रूबरू होने के लिए यूनियन द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि जपला स्थित रेलकॉलोनियों और कार्यालयों मे पानी,बिजली,सड़क,नाली जैसे बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलप्रशासन की पक्षपातपूर्ण रवैया एवं लापरवाही की वजहों से रेल आवास की स्थिति दयनीय है।कुछ चुनिंदे रेल आवास को छोड़कर बाकी सभी रेल आवास जर्जर व नारकीय स्थिति में है।सभी सेफ्टी टैंक,छत, फर्श टूटे हुए हैं।पानी का संकट दूर करने के लिए कोई ठोस योजना नही है और ना ही बरसात के समय पानी निकासी की समुचित व्यवस्था स्थानीय रेल प्रशासन कर पाई है।
आवासों के मरम्मत के लिए आवंटित राशि का दुरुपयोग किया गया है।कर्मचारीयों को बुनियादी सुविधा भी मुहैया नही कराए गए हैं।पानी के लिए चारो तरफ हाहाकार मचा है। टूटे हुए दरवाजे और छत के साथ सेफ्टी टैंक फेल हो जाने के कारण आवासों मे रहना दूभर है।गंदगी और बदबू के चलते रेलकर्मीयों और उनके परिजनों को शौचालय के लिए बाहर जाना पडता है। नाली जाम है,चारदीवारी नही होने से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रेलकॉलनीयों मे बढते जा रहा है।लेकिन रेल प्रशासन कुंभकर्ण की नींद मे सोई है।आजादी के अमृत महोत्सव के दौर में रेलकर्मीयों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना घोर अपराध है।
ऐसी विकट परिस्थिति में ईसीआरकेयू डेहरीऑन सोन शाखा डीआरएम डीडीयू, वरीय मंडल अभिय॔ता समन्वय,वरीय मंडल अभियंता थ्री, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) से मिलकर रेलकर्मीयों की इन ज्वलंत समस्याओ से उन्हें अवगत कराते हुए उचित समाधान हेतू सार्थक प्रयास सहित कर्मचारीयों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया रखने वाले लापरवाह सुपरवाइजर पर नकेल कसने की भी मांग करेगा।
इस अवसर पर ईसीआरकेयू के मिथिलेश सिंह, राम लखन सिंह, आलोक सिंह, संजय यादव,रमेश बरूआ,हरेन्द्र सिंह, रमेश च॔द्रा, संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, रूपेश यादव,बीके सिंह,बबन पासवान सहित बडी संख्या मे सभी विभागों के रेलकर्मी व उनके परिजन उपस्थित थे।