
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। दिल्ली से पूरी तो जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस को करीब 12 मिनट तक डेहरी-ऑन-सोन रेलवे जंक्शन पर रूकना पड़ा। दरअसल, एक बीमार यात्री के इलाज के लिए रेलवे प्रशासन ने इस तरह का फैसला किया। महिला यात्री का डॉक्टरों ने इलाज किया। दरअसल, देर रात 12876 पर सवार सरसतिया देवी के बीमार होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय रेलवे हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर हरदीप सिंह और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के साथ सीनियर टिकट परीक्षक रविकान्त प्रियदर्शी ने मरीज को अटेंड किया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, महिला यात्री सरसतिया देवी (26) अपने पति दीपक मांझी के साथ डी वन कोच में अलीगढ़ से गया जा रही थी। इसी दौरान बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम वहां पहुंची। रात्रि 1बजकर 42 मिनट पर ट्रेन स्टेशन पहुंची थी। करीब 12 मिनट तक स्टेशन पर ट्रेन बीमार मरीज के इलाज के लिए रूकी रही। रेलवे सूत्रों के अनुसार, बीमार महिला नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर की निवासी है।
