
डेहरी ऑन सोन। भारतीय जनता पार्टी डेहरी नगर ने शनिवार को नगर उपाध्यक्ष विक्रम कुमार के आवास पर काला दिवस के विरोध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह जी, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा सदस्य बब्बल कश्यप, नगर महामंत्री कुंवर सिंह, प्रभात शेखर सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाठक, विक्रम कुमार वीर बसंत लाल, नगर मंत्री गुड्डू विश्वकर्मा, भोला लाल दास, पिंटू सोनी अमित कुमार, सोनू कुमार, संजय जयसवाल, धनंजय शर्मा, अजय मेहता, रंजीत कुमार, शशि शेखर इत्यादि लोग उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवं लोगों के बीच डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सतनारायण सिंह ने 1975 में जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा आपातकाल लगाया गया था उस पर चर्चा किए ।उन्होंने बताया कि किस तरह से नेताओं को नजरबंद किया गया और उन्हें मानसिक यातनाएं दी गई। उस समय कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी। जिला महामंत्री शशि भूषण प्रसाद जी ने भी अपनी बातों को रखा।
नगर अध्यक्ष ने कहा उस समय तो हम लोगों का जन्म भी नहीं था लेकिन हम युवा ने जो अपने नेताओं एवं बुजुर्गों से सुना जो ज्ञात हुआ की उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल में जो कर्म किए उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। रातों-रात जयप्रकाश नारायण अटल बिहारी बाजपेई तथा उस समय के जितने भी दिग्गज नेता थे उन सभी को जेल में डालने का जो घृणित काम किया यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि वह सत्ता सुख के लिए अपने परिवार व अपनी पार्टी के लिए कुछ भी कर सकती थी और आज भी उनकी पार्टी उसी कार्य मैं प्रयत्नशील है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अच्छे कार्य कांग्रेस पार्टी को दिखाई नहीं देते हैं।
