
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद आरती गुप्ता के नेतृत्व में सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिट एजेंटो का प्रतिनिधि मंडल सांसद छेदी पासवान से सासाराम में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी सहित अन्य सोसाइटीज की ओर से देशभर में अपने एजेंट्स रख जाते थे। समय से पैसे लौटाने का वादा करने के बाद जो सहारा इंडिया परिवार के तहत कार्य कर घर घर जाकर उनके स्कीम के नाम पर पैसे जमा करते थे और बदले में मियाद पूरी होने के बाद ब्याज सहित रकम को वापस लौटाने का वादा किया जाता था। आमजन को स्कीम से जोड़ने के लिए इन सोसाइटीज ने ऐसी स्कीम रखी जाती थी जिसमें गरीब लोग कंपनी के झांसे में पड़ गए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस तरह समाज के हर तबके के लोगों को आर्थिक समस्या से घीरे रहना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में सांसद से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई है।
इस दौरान सहारा इंडिया की अभिकर्ता शोभा देवी,अजय गुप्ता, राजेंद्र सिंह, संदीप कुमार, नित्यानंद कुमार, पृथ्वी यादव, कमलेश कुमार, अनिल पाठक, शाखा प्रबंधक- सी एन पोद्दार, सुनील शर्मा, डीके सिंह, सुनील चौबे, राजू चौबे, अरुण पांडे मौजूद थे।
